
साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर
Indian cricket retirement list: 2026 की शुरुआत से पहले ही एक बार फिर रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2026 और आईपीएल 2026 के बाद कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अपने करियर पर विराम लगाने का फैसला कर सकते हैं।
Top Indian Cricketers Retirement In 2026: साल 2025 में 10 से ज्यादा भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लिया। साल 2026 भी बस शुरू होने वाला है। ऐसे में कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं, जो T20 वर्ल्ड कप 2026 और आईपीएल के बाद रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। आज हम जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो 2026 में अपने क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगा सकते हैं।
T20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वो T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं। वो वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ये कदम उठा सकते हैं।
मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि, वो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें इंटरनेशनल टीम में हिस्सा नहीं मिल रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी 2026 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनकी उम्र भी 35-36 साल हो गई है।
सूर्यकुमार यादव
रोहित शर्मा के बाद भारतीय T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप गई थी। जिन्होंने अपनी कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब भी जिताया और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2026 भी खलेगी। लेकिन, रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या की बढ़ती उम्र को देखते हुए वो T20 इंटरनेशनल से वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।