सबसे बड़ी कसम तोड़ी, 17 साल बाद लौटे बांग्लादेश के 'क्राउन प्रिंस'! लेकिन क्यों ?

Share this Video

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद अब बांग्लादेश लौट आए हैं। 2008 में लंदन जाने से पहले उन्होंने सरकार को लिखित शपथ दी थी कि वे राजनीति में वापस नहीं आएंगे, लेकिन अब उन्होंने अपनी सबसे बड़ी कसम तोड़ दी।17 साल तक विदेश में गुमनाम रहने के बाद उनकी यह वापसी BNP और बांग्लादेश की राजनीति में बड़ा मोड़ मानी जा रही है। ढाका की सड़कों पर लाखों समर्थक उनका स्वागत करने पहुंचे हैं।

Related Video