)
छठे दिन भी रुकी श्रद्धालुओं की राह, वैष्णो देवी यात्रा पर भारी बारिश का कहर
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार छठे दिन भी स्थगित है। अर्धकुवारी के पास भारी मलबा और पत्थर गिरने के चलते मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है और मौसम सुधरने के बाद ही यात्रा बहाल की जाएगी।