रामबन डोडा में कुदरत का कहर… रातों रात टूटा जिंदगी का सहारा!

Share this Video

रामबन-डोडा बादल फटना : 29 अगस्त की रात आई इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई और कई घर व सड़कें बह गईं। तेज़ बहाव ने डोडा-रामबन को जोड़ने वाला अहम मार्ग भी तबाह कर दिया, जिससे सैकड़ों लोग फंस गए। स्थायी पुल न होने से स्थिति और गंभीर हो गई है। स्थानीय लोग सरकार से सुरक्षित मार्ग और पुल बनाने की गुहार लगा रहे हैं।

Related Video