
शनिवारवाड़ा विवाद: नमाज़ के बाद BJP सांसद का ‘शुद्धिकरण’, मामला दर्ज — जानिए पूरा सच
पुणे, महाराष्ट्र, 21 अक्टूबर 2025: शनिवारवाड़ा में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। तीन महिलाओं द्वारा संरक्षित ऐतिहासिक स्थल पर नमाज़ अदा करने को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 1959 के पुरातात्विक नियमों के तहत केस दर्ज हुआ। इस घटना के विरोध में भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी और कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने शनिवारवाड़ा पहुंचकर शुद्धिकरण अनुष्ठान किया।वहीं, पुलिस ने मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा।