शहबाज सरकार की नाक में दमः एक तरफ Gen Z की 7 भयानक डिमांड, दूसरी ओर 600 लड़ाकों का खौफ...

Share this Video

पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) में अब Gen-Z आंदोलन की लहर उठ चुकी है। नेपाल के युवा आंदोलनों से प्रभावित ये प्रदर्शन अब पूरे POK में फैलते जा रहे हैं। इन छात्रों को आवामी एक्शन कमेटी (AAC) का समर्थन भी मिल चुका है, और उनका नारा है — “अभी नहीं तो कभी नहीं”।इन आंदोलनों के बीच, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चमन बॉर्डर पर गोलीबारी और तनाव बढ़ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के अंदर कई विश्वविद्यालयों में सैकड़ों लड़ाकों की भर्ती की जा रही है, जो देश के प्रशासनिक और सैन्य ठिकानों पर हमलों की तैयारी कर रहे हैं।क्या ये नया आंदोलन पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए एक नया संकट बनने जा रहा है? क्या POK में युवाओं का यह विद्रोह अब नियंत्रण से बाहर हो चुका है?देखिए इस वीडियो में पूरा विश्लेषण — जमीनी रिपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं और आने वाले समय का अनुमान।

Related Video