इंडिगो का 'रिश्वत' ऑफर? यात्री का दावा, पोस्ट हटाने को मिले पैसेफ्लाइट छूटने पर यात्री ने इंडिगो पर आरोप लगाया कि एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए पैसे ऑफर किए। यात्री का दावा, इंडिगो ने माफ़ी नहीं मांगी, लेकिन 6,000 रुपये देने की कोशिश की।