Alert! बेंगलुरु एयरपोर्ट से घर का सफर बना डरावना, कैब वाले ने ऐंठे 3000 Rs.बेंगलुरु एयरपोर्ट से घर जाने के लिए एक युवती ने 450 रुपये में कैब ली, लेकिन ड्राइवर ने उसे धोखा देकर 3000 रुपये ऐंठ लिए और सुनसान जगह पर छोड़ दिया। आधी रात को दूसरी कैब बुक करके वह किसी तरह घर पहुंची।