Operation Sindoor : 7 टीम 5-5 सांसद, दुनिया को ब्रीफ करेगी ये टीम
केंद्र सरकार की ओर से सभी दलों के सांसदों के 7 डेलिगेशन को विदेश भेजने का फैसला लिया गया है। इसके तहत हर टीम में 5-5 सांसद होंगे। इनमें से एक सांसद ग्रुप को लीड करेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को ही टीम लीडर्स के नाम का अनाउंसमेंट भी किया गया। इसमें कई दलों के सांसद हैं। भाजपा के दो, कांग्रेस, DMK, JDU, NCP (SP) और शिवसेना (शिंदे गुट) के एक-एक सांसद का नाम इसमें शामिल है।