)
नेपाल से सबक ले भारत? फारूक़ अब्दुल्ला का बड़ा इशारा… J&K को लेकर क्या बोले?
श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी रही, जिससे वहां हालात बिगड़े। साथ ही उन्होंने भारत को भी आगाह करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा — अगर आज नहीं तो कल। फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने स्पष्ट कहा कि सरकार इस मुद्दे को रोक नहीं सकती। आखिर उनके इस बयान के पीछे क्या है बड़ा संदेश? जानिए पूरी रिपोर्ट।