सीमा पर जवानों ने मनाई दिवाली! India–Bangladesh Border से आई भावुक तस्वीरें

Share this Video

सीमा पर भी दीपों की रौशनी — देश की सुरक्षा और भक्ति का संगम!जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 11 अक्टूबर 2025: जब पूरा देश दीपावली की खुशियों में डूबा था, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी इस पर्व को देशभक्ति के साथ मनाया।जवानों ने मां काली की पूजा-अर्चना की और दीप जलाए।एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटी और मातृभूमि की रक्षा का संकल्प दोहराया।सीमा की इस दिवाली ने एक बार फिर साबित कर दिया किदेश की सुरक्षा में तैनात हर जवान — हमारी असली प्रेरणा हैं।

Related Video