
3 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: भारत के आगे झुका कनाडा-दहला अफगानिस्तान, देश ने मनाई 'देवी दीवाली'
3 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर महिला वनडे विश्व कप पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही 47 सालों का लंबा इंतजार समाप्त हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह उपलब्धि हर भारतीय को गौरवान्वित कर रही है। इस जीत के बाद देश में अलग-अलग जगहों पर जश्न का माहौल देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर राजस्थान से सामने आए एक सड़क हादसे ने सभी को दुखी कर दिया। इस हादसे में काफी संख्या में बस में मौजूद लोगों की मौत हुई। हादसे के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।