
Air India प्लेन क्रैश से ठीक पहले क्या हुआ था?
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 महज़ 29 सेकंड में क्रैश हो गई।अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस हादसे को और भी रहस्यमय बना दिया है।क्या हुआ था उस दिन?कॉकपिट रिकॉर्डिंग में पायलटों के बीच क्या बातचीत हुई?क्या यह तकनीकी गड़बड़ी थी या इंसानी गलती?कैसे फेल हुए दोनों इंजन?इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी विस्तार से — रिपोर्ट के हर बड़े पॉइंट के साथ।