शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ: पीएम मोदी ने बताया कैसे दूसरे नायकों से अलग हैं Shivaji, देखें Video

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर बताया कि शिवाजी दूसरे नायकों से अलग थे। उन्होंने हमेश देश की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा। इसी के साथ उन्होंने उस समय लोगों में आत्मविश्वास जगाया जब लोग गुलामी के आदी हो चुके थे।

| Updated : Jun 02 2023, 01:22 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

Shivaji Maharaj Coronation: पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा शुक्रवार को देशवासियों को संबोधित किया गया। यह संबोधन शिवाजी महाराज के राजतिलक के 350 साल पूरे होने पर था। इस बीच पीएम मोदी ने शिवाजी की तमाम अच्छाईयों का जिक्र सभी के सामने किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि शिवाजी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विजन को सभी के सामने रखा। उन्होंने देश की अखंडता और एकता को हमेशा सर्वोपरि रखा। उनके शासन व्यवस्था के मूल तत्व राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण थे। जब सैकड़ों सालों की गुलामी ने आत्मविश्वास छीन लिया था ऐसे समय में उसे जागृत करना कठिन कार्य था। हालांकि उस दौर में यह कार्य शिवाजी महाराज के द्वारा किया गया। शिवाजी तमाम नायकों से अलग थे। 

Related Video