)
Tatkal Ticket Booking से लेकर किराए तक, 1 जुलाई से Indian Railways में बदल गई हैं ये 3 बड़ी चीजें
तत्काल टिकट बुकिंग से लेकर किराए तक, 1 जुलाई से रेलवे में कई बदलाव हुए है। इसी के साथ आरक्षण चार्ट में होने वाले बदलाव से जल्द ही यात्रियों को फायदा मिलेगा। रेलवे किराए में हुई बढ़ोत्तरी का असर भी लोगों पर पड़ेगा।