)
दफ्तर में दी गालियां फिर घसीटा, Odisha में एडिशनल कमिश्नर की पिटाई का Video Viral
उड़ीसा में BMC के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर सुनवाई के दौरान हमला। वीडियो वायरल होने पर नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा और कार्यवाही की मांग की। BMC कर्मचारियों ने धरना दिया और कामकाज बंद रखा।
उड़ीसा में बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू की पिटाई का मामला सामने आया। हमला उस दौरान हुआ जब वह सुनवाई कर रहे थे। कुछ लोगों के समूह ने उनके कमरे में जाकर इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट किया और सीएम मोहन चरण माझी से कहा कि वे लोगों का सरकार पर भरोसा बनाएं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम नेताओं के द्वारा मौजूदा सरकार पर निशाना साधा गया और एक्शन की मांग की गई। वहीं बीएमसी कर्मचारियों की नाराजगी भी इस घटना के बाद देखने को मिला। उन्होंने परिसर में धरना दिया और कामकाज भी बंद रखा।