अब बंद होंगे पुराने वाहन! |CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान | “नहीं मिलेगा पेट्रोल”

Gaurav Shukla | Updated : Jul 01 2025, 10:03 AM
Share this Video

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों को अब सड़क से हटाया जाएगा और पेट्रोल भी नहीं मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को देखते हुए पेट्रोल पंपों पर कैमरे लगाने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण निकाय लगातार कह रहे हैं कि एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों (ELVs) को बंद किया जाना चाहिए। ऐसे वाहनों को पेट्रोल न दिया जाए। किस तरह से इसे अच्छे से लागू किया जा सके, इसे सरकार द्वारा देखा जा रहा है। पेट्रोल पंपों पर कैमरों की बात न्यायालय द्वारा कही गई है, हम भी इसकी व्यवहार्यता देख रहे हैं।"

Related Video