नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। मीडिया से बात करते हुए चिदंबरम ने कहा, "हम क्यों मान लें कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान से आए थे?" उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि विपक्ष आतंकियों पर नरमी दिखा रहा है। वहीं, कांग्रेस ने इसे गलत संदर्भ में पेश करने का आरोप लगाया है। बयान के बाद सियासी घमासान और तेज हो गया है।