Indian Market Correction Reasons: शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सेशन गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स ने 3 दिन में करीब 1,800 अंक गंवाए हैं। इसके पीछे एक नहीं कई फैक्टर्स हैं। इस आर्टिकल में जानिए मार्केट लगातार क्यों गिर रहा है?
Why Sensex is Falling : शेयर मार्केट लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। 28 जुलाई को सेंसेक्स करीब 572 अंक टूटकर 80,891.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 156 अंक गिरकर 24,680.90 पर पहुंच गया। तीन दिन में बाजार करीब 1,800 अंकों की गिरावट देख चुका है और निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घट गई है। आइए जानते हैं इस गिरावट की 5 बड़ी वजहें क्या हैं...
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की आखिरी तारीख 1 अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस घोषणा नहीं हुई है। अमेरिका चाहता है कि भारत में कृषि और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए ज्यादा एक्सेस मिले, जबकि भारत अपने किसानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।
इसे भी पढ़ें- NSDL IPO की इनसाइड स्टोरी : 10 पॉइंट्स में जानिए डेट, डील और डेंजर
विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली
जुलाई में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयरों में 30,509 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। सिर्फ पिछले हफ्ते ही उन्होंने 13,550 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए। इससे बाजार पर भारी दबाव पड़ा है।
कमजोर Q1 रिजल्ट्स
कई कंपनियों के पहली तिमाही (Q1) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इससे बाजार में डर है कि मौजूदा वैल्यूएशन ज्यादा हो सकते हैं और आगे करेक्शन आ सकता है। इसलिए निवेशकों में सतर्कता देखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें-कमाई का हफ्ता शुरू? NSDL से आदित्य इन्फोटेक तक 14 IPO खुल रहे, देखिए फुल शेड्यूल
नए पॉजिटिव संकेतों की कमी
घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत जरूर है, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई बड़ा पॉजिटिव फैक्टर नहीं है जो बाजार को ऊपर खींच सके। इसके अलावा GDP ग्रोथ पर भी एजेंसियों ने अनुमान घटा दिए हैं। ADB ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ 6.7% से घटाकर 6.5% कर दी है।
टेक्निकल लेवल्स से नीचे फिसलना
निफ्टी 25,000 के नीचे गिर चुका है जो टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से एक वीक सिग्नल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 24,500 के पास भी टूटता है, तो और गिरावट आ सकती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियां सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए हैं। यह निवेश या वित्तीय सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।