)
मकान मालिक और किराएदार के पास क्या हैं कानूनी अधिकार? रेंट एग्रीमेंट में इन बातों का रखें ध्यान
किराये पर रहना आजकल के शहरी जीवन का बड़ा हिस्सा हो गया है। लेकिन इस किराए के घर को लोग सजाते हैं, उसमें सपने बसाते हैं फिर जब अचानक किराया बढ़े और बिना किसी नोटिस के उनकी निकासी हो तो यह बहुत ही ज्यादा खलता है। बिना नोटिस के निकासी या प्राइवेसी में दखल हो तो सवाल यह भी खड़ा होता है कि क्या किराएदार का कोई अधिकार नहीं है? क्या किराएदार को जब जी चाहे मकान मालिक निकाल सकता है?