विपक्ष द्वारा पूछा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कितने विमान गिरे। इस सवाल का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष ने कभी यह नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने विमान मार गिराए गए।

Parliament Monsoon Session 2025: संसद में चल रहे मानसून सत्र के दौरान सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने विपक्ष द्वारा लगातार पूछे जा रहे इस सवाल का जवाब दिया कि भारत के कितने विमान गिराए गए।

विपक्ष ने एक बार भी नहीं पूछा कि पाकिस्तान के कितने विमान मार गिराए गए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “देश में जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष को अलग-अलग दायित्व सौंपती है। सत्ता पक्ष का काम होता है जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करना और विपक्ष काम होता है सरकार से जनता के मुद्दों से संबंधित जरूरी प्रश्न पूछना। विपक्ष के लोग ये पूछते रहे हैं कि हमारे कितने विमान गिरे? मुझे लगता है कि उनका यह प्रश्न हमारी राष्ट्रीय जन भावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। उन्होंने एक बार भी हमसे यह नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए।”

Scroll to load tweet…

 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों को कोई क्षति नहीं हुई

रक्षा मंत्री ने कहा, "यदि, उन्हें प्रश्न पूछना ही है तो उनका प्रश्न यह होना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया? तो उसका उत्तर है हां। विपक्ष को सवाल पूछना है तो पूछें कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? तो उसका उत्तर है हां। जिन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया क्या हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में उन आतंकियों के आकाओं को मिटाया तो इसका उत्तर है हां। क्या इस ऑपरेशन में हमारे सैनिकों को कोई क्षति हुई है? तो इसका उत्तर है नहीं। लक्ष्य जब बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दों पर हमारा ध्यान नहीं जाना चाहिए।"