कैसे बचें अकाल मृत्यु से? प्रेमानंद महाराज ने बताए 5 अचूक उपाय
Premanand Maharaj Upay Hindi: स्वामी प्रेमानंद महाराज ने पांच ऐसे उपाय बताएं हैं, जिनके जरिए अकाल मृत्यु और एक्सीडेंट से बचा जा सकता है। भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की कृपा से किसी भी अनहोनी से सुरक्षा हो सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

एक्सीडेंट-अकाल मृत्यु से बचने के लिए प्रेमानंद महाराज ने बताए ये 5 शक्तिशाली उपाय
Premanand Maharaj Upay: जिंदगी बेहद ही छोटी सी है। आजकल किसी का साथ कब छुट जाए पता ही नहीं लगता। कुछ लोगों की मौत अकालमृत्यु और एक्सीडेंट की वजह से हो जाती है। ऐसे में ये सवाल उठाता है कि आखिर कैसे इस अनहोनी को टाला जा सकें। खुद इस बात का जवाब स्वामी प्रेमानंद महाराज जी देते हुए नजर आए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया जारी किया गया है, जिसमें वो उन 5 उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें करने से आप अकालमृत्यु और एक्सीडेंट को मात दे सकेंगे। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में।
ठाकुर जी का चरणामृत
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि रोजाना सभी ठाकुर जी का चरणामृत पियो। अकाल मृत्यु आपकी नहीं होगी। सभी तरह के रोगों को खत्म कर देगी। दूसरा नियम ये है कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः मंत्र का कम से कम 11 बार ज करें। ऐस करने से कभी आपका एक्सीडेंट नहीं होगा। किसी भी दुर्घटना में नहीं फंसेंगे और अगर फंसते भी हो तो निकल जाएगे।
11 बार दंडवत प्रणाम-भगवान का ध्यान
तीसरा नियम में आप कम से कम 20 से 30 मिनट भगवान के सामने जाप करने के लिए निकालो। जो भी नाम आपको सबसे प्रिय हो। जिनके घर में ठाकुर जी विराजमान है वो कम से कम 11 बार उन्हें दंडवत प्रणाम करें। क्योंकि 11 बार दंडवत प्रणाम करने का फल 10 अश्वमेध यज्ञ के बराबर होता है।
वृंदावन की रज
आखिर बार उपाय बताते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वृंदावन की रज लेकर जाओ और उसे अपने सिर के बीच में थोड़ी सी डाल दें। ऐसा करने से भी आपको लाभ होगा। जो कोई भी ये 5 उपाय करता है वो किसी भी मुसीबत से आसानी से निकल सकता है।
हरियाली तीज का उत्सव
वहीं, हाल ही में प्रेमानंद महाराज जी हरियाली तीज का उत्सव मनाते हुए नजर आएं। उन्होंने राधा रानी और श्री कृष्ण को झूल भी झुलाया और उनकी सेवा करते नजर आएं। इससे जुड़ा वीडियो देखने के बाद भक्त खुशी से झूम उठे। वीडियो में राधा रानी और श्री कृष्ण हरे रंग की पोशाक पहने हुए दिखाई दिएं।