सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच तीखी बहस, रोमांस और लव कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' अब बंद हो रहा है। हाल ही में इस शो का आखिरी एपिसोड शूट किया गया। इस एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की शादी कराई गई। इस एपिसोड में दोनों की शादी करवाकर शो की हैप्पी एंडिंग की गई। शो के बंद के कारण पूरी स्टारकास्ट इमोशनल है।
मुंबई. इन दिनों शादी का माहौल है। पहले कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने ब्वॉयफ्रेंड से शादी अब कसौटी जिंदगी के की एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या ने शादी की। सोन्या ने ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन समोरे संग गुरुवार देर रात 7 फेरे लिए। बता दें कि ब्वॉयफ्रेंड फेरे लेने के लिए सोन्या पालकी में सवार होकर पहुंची थी। सोन्या ने राजस्थानी दुल्हन का लुक अपनाया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। सोन्या की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' अब बंद हो रहा है। हाल ही में इस शो का आखिरी एपिसोड शूट किया गया। इस दौरान करण पटेल यानी कि रमन भल्ला की बेटी रुही भल्ला ने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया और वो इस दौरान सीरियल को लेकर काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रोईं। इसके साथ ही शो के फैंस भी इस बात से काफी दुखी हैं कि अब ये सीरियल बंद हो रहा है।
बता दें कि सोन्या की शादी में हर्ष राजपूत, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति सप्रू, गुरुबक्ष, असीम सिंह, सरगम सिंह, प्रतिभा डी सिंह, परवेश सबरवाल, प्रिया नायर, करिश्मा, गुलाल फेम अभिमन्यु सिंह शामिल हुए।
मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या ने लाइफ टाइफ ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। दोनों ने बीते दिन 12 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में की। एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड का नाम हर्ष सिमोर है। अब दोनों की शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वो हर्ष के साथ सात फेरे और मस्ती करती दिखाई दे रही हैं।
मुंबई. 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का रोल कर रहीं रुबीना दिलाइक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ फिलिपीन्स में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। रुबीना ने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखआ- 'This small island is full of Big Surprises .... Carabao #philippines'. पति का एक फोटो शेयर रुबीना ने लिखआ- 'Woaaaawww..... my heart is still pounding .... It takes COURAGE AND a BRAVE HEART TO jump into the wild wild ocean with such strong currents, and I am so proud of you @ashukla09 ❤️........ you bring so much thrill and excitement to our travels and explorations.......'
मुंबई। टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में नजर आ रही हैं। हाल ही में दीपिका शूटिंग से समय निकालकर अपनी फैमिली के साथ नजर आईं। दरअसल, उनके ससुराल की फैमिली मेंबर रिजा का बर्थडे था, जिसे अटेंड करने वो पति के साथ पहुचीं। इस दौरान दीपिका ने अपनी फैमिली के साथ मिलकर रिजा का बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
मुंबई. 10 दिसंबर को कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पापा बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की थी। अब कपिल के बाद टीवी सीरियल 'उतरन' फेम एक्टर गौरव बजाज पापा बने हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करके दी थी।
मुंबई. टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वो अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। अब इस प्री-वेडिंग प्रोग्राम्स की फोटोज सामने आई है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा कि इनकी शादी जयपुर में ट्रेडिशनल तरीके से होगी।