फ्रेंड की शादी में जमकर नाची 'कसौटी' की प्रेरणा, पंजाबी गानों पर किया डांस : Video

बता दें कि सोन्या की शादी में हर्ष राजपूत, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति सप्रू, गुरुबक्ष, असीम सिंह, सरगम सिंह, प्रतिभा डी सिंह, परवेश सबरवाल, प्रिया नायर, करिश्मा, गुलाल फेम अभिमन्यु सिंह शामिल हुए। 

| Updated : Dec 13 2019, 02:20 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई/जयपुर। कुछ दिनों पहले टीवी एक्ट्रेस रूही और शिवेंद्र की शादी के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की 2' और नजर जैसे सीरियल में काम कर चुकीं सोन्या अयोध्या ने 12 दिसंबर को जयपुर में ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन सामोरे के संग 7 फेरे लिए। शादी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शादी में 'कसौटी' की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज भी पहुंचीं। एरिका ने अपने फ्रेंड की शादी में जमकर डांस किया। एरिका ने पंजाबी गाने पर ठुमके लगाए। बता दें कि सोन्या की शादी में हर्ष राजपूत, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति सप्रू, गुरुबक्ष, असीम सिंह, सरगम सिंह, प्रतिभा डी सिंह, परवेश सबरवाल, प्रिया नायर, करिश्मा, गुलाल फेम अभिमन्यु सिंह शामिल हुए। 

Related Video