दिव्यांका ने फिर की शादी, ये हैं मोहब्बतें के सेट पर रमन भल्ला के साथ लिए फेरे
मुंबई. टीवी का पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' अब बंद हो रहा है। हाल ही में इस शो का आखिरी एपिसोड शूट किया गया। इस एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की शादी कराई गई। इस एपिसोड में दोनों की शादी करवाकर शो की हैप्पी एंडिंग की गई। शो के बंद के कारण पूरी स्टारकास्ट इमोशनल है।
| Published : Dec 13 2019, 03:33 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
इस शादी के दौरान दिव्यांका और करण ने पंजाबी स्टाइल में कपड़े पहने थे। एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट सलवार पहना हुआ था। वहीं, करण कुर्ता पायजामा में फेरे लेते हुए नजर आए।
25
शादी की इन फोटोज को दिव्यांका ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कैप्शन भी लिखा, 'इशिता और रमन की दोबारा शादी का सीक्वेंस। क्या हम इन्हें याद नहीं करेंगे।'
35
फोटो को शेयर करने के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स और टीवी के तमाम स्टार्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए। लोगों ने दिल और इमोजी बनाकर कमेंट किया। किसी ने लिखा, 'हम तो अभी से मिस कर रहे हैं।'
45
बता दें, शो ये हैं मोहब्बतें की कहानी दिव्यांका और करण पटेल के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। इस शो ने 7 साल लोगों के दिल पर राज किया। इसके बंद होने से स्टारकास्ट समेत फैंस भी काफी उदास हैं। बता दें, 'ये हैं मोहब्बतें' अब 'ये हैं चाहतें' के स्पिन ऑफ में आएगा। इसका प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है।
55
इसके साथ ही हाल ही में शो में दिव्यांका और करण की बेटी का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शो का आखिरी एपिसोड शूट करने के दौरान फूट-फूटकर रोती दिखाई दी थीं। अदिति ने भी वीडियो शेयर करने के साथ ही इमोशनल पोस्ट लिखी थी।