श्रेया चौधरी: 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क से 30 किलो वज़न घटाने तक का सफ़रबंदिश बैंडिट्स स्टार श्रेया चौधरी ने अपने फ़िटनेस सफ़र के बारे में खुलकर बात की। 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क और वज़न बढ़ने जैसी मुश्किलों से जूझने के बाद, उन्होंने कैसे 30 किलो वज़न घटाया और खुद को दोबारा कैसे बनाया, जानिए उनकी कहानी।