सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर की फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर गंभीर हादसा हो गया, जिसमें कई सेलेब्स को चोट लग गई। दरअसल मुंबई के रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के गाने की शूटिंग हो रही थी। इस दौरान अचानक वहां की छत धड़ाधड़ नीचे गिर गई। जानकारी के मुताबिक गाने के साउंड सिस्टम के कारण वाइब्रेशन हुआ और इस वजह से छत गिर गई।
श्रेया चौधरी: 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क से 30 किलो वज़न घटाने तक का सफ़र
शूटिंग के दौरान इन लोगों को लगी चोट
कोरियोग्राफर विजय गांगुली, जो गाने पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ काम कर रहे थे ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम एक गाना शूट कर रहे थे और पहला दिन अच्छा गुजरा। दूसरे दिन, शाम करीब 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था। हम मॉनिटर पर थे तभी छत गिर गई। ऐसे में हम लोग एक गड्ढे में जाकर छुप गए, लेकिन फिर भी कई लोगों को चोट लग गई। इस हादसे में फिल्म के निर्देशक को चोट लगी, डीओपी मनु आनंद के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और मुझे कोहनी और सिर में चोटें आईं। सौभाग्य से, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यहां तक कि हमारे कैमरा अटेंडेंट की रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी।'
सैफ अली खान की नौकरानी के सच ने हर किसी को किया SHOCKED
इस वजह से गिरी छत
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अशोक दुबे ने बताया, 'रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में गाने की शूटिंग हो रही थी, तभी लोकेशन की छत गिर गई, जिससे अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज को चोट लग गई। चूंकि यह लोकेशन काफी समय से वहां थी, इसलिए साउंड के कारण वाइब्रेशन हुआ और छत हिलने लगी, जिससे सेट के कुछ हिस्से गिर गए।' आपको बता दें अर्जुन और भूमी की यह लव ट्रायंगल फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें..
अब कैसी है TMKOC के सोढ़ी भाई की तबियत? वीडियो शेयर कर खुद बताया हाल