सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज़ इंश्योरेंस के पैसे से हो रहा है। 54 साल के एक्टर के इंश्योरेंस क्लैम डॉक्युमेंट ऑनलाइन लीक हुआ है और यह वायरल हो रहा है। इस फॉर्म में ना केवल यह बताया गया है कि सैफ की फैमिली ने कितनी रकम के लिए क्लैम किया था और कितनी रकम अप्रूव हुई है। बल्कि यह भी मेंशन है कि अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कब मिल सकता है। हम इस डॉक्युमेंट की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन इसके बारे में आपको डिटेल में ज़रूर बता रहे हैं।
इंश्योरेंस कंपनी ने अप्रूव की सैफ अली खान के इलाज की रकम
सैफ अली खान के पास Niva Bupa कंपनी की मेडिक्लैम पॉलिसी है। कंपनी ने खुद भी सैफ की पॉलिसी की बात कन्फर्म की है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक़, कंपनी ने कहा, "सैफ अली खान के साथ हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद चिंताजनक है। हम उनकी ज़ल्दी और सुरक्षित रिकवरी की कामना करते हैं।" कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि सैफ अली खान पॉलिसी होल्डर हैं और उनके अस्पताल में भर्ती होने पर उन्हें कैशलेस प्री-ऑथराइजेशन रिक्वेस्ट भेजी गई थी। कंपनी ने कहा , "हमने इलाज के लिए शुरुआती रकम मंजूर कर दी है। पूरा इलाज होने के बाद हमें जो फाइनल बिल आएगा, उसका सेटलमेंट पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan Stabbing: खून से लथपथ सैफ खुद चलकर आए, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई कहानी
सैफ अली खान के इलाज के लिए कितनी रकम मंजूर हुई?
सैफ अली खान का एक क्लैम डॉक्युमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लीक हुआ है। एक X यूजर ने यह फॉर्म शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "सैफ अली खान का इलाज इंश्योरेंस के पैसों से हो रहा है। सैफ जानते थे कि उन्हें जिंदगी में इंश्योरेंस की जरूरत पड़ सकती है।" एक अन्य कैप्शन में लिखा गया है, "सैफ अली खान का हेल्थ इंश्योरेंस अप्रूवल। कंपनी ने तुरंत रिस्पॉन्स किया। क्योंकि वे सेलेब्रिटी हैं। जबकि आम आदमी को संघर्ष करना पड़ता है।" लीक डॉक्युमेंट के अनुसार सैफ अली खान की फैमिली ने उनके इलाज के लिए 35,95,700 रुपए का क्लैम भेजा था, जबकि कंपनी ने 25 लाख रुपए अप्रूव किए हैं। इस डॉक्युमेंट में यह भी मेंशन है कि सैफ अली खान को 21 जनवरी तक डिस्चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर ने क्यों नहीं बदला धर्म? जानिए वजह
16 जनवरी से अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान
15-16 जनवरी की दरमियानी रात सैफ अली खान के बांद्रा, मुबई स्थित घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा। इस दौरान सैफ की उससे हाथापाई हुई और उसने उन पर चाकू से कई वार कर दिए। रात में 3 बजे उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का ढाई इंच टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकाला गया और स्पाइनल फ्लूइड को रोकने के लिए उनकी तुरंत सर्जरी भी करनी पड़ी। उनकी गर्दन और पेट में भी चोटें बताई जा रही हैं।डॉक्टर्स के मुताबिक़, सैफ खतरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट को अच्छी तरह से रिस्पॉन्स कर रहे हैं। वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।