सार

सैफ अली खान पर हुए हमले पर राखी सावंत ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बिल्डिंग की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े स्टार के साथ ऐसा कैसे हो सकता है?

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan attacked in bandra flat rakhi sawant reaction । सुपरस्टार सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) पर 16 जनवरी की अल सुबह उनके बांद्रा स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में काफी रोष है। वहीं अब ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ( Rakhi Sawant ) ने इस चौंकाने वाले हमले पर रिएक्ट किया है।

ड्राम क्वीन ने सैफ पर हमले पर किया ऐसा रिएक्ट

अरे बाप रे ! इतनी बुरी खबर, मेरे स्ट्रगल के दिनों की शुरुआत में ही राकेश रोशन जी की फिल्म के दौरान एक गाने में सैफ अली खान, के साथ मैंने काम किया है। राखी ने कहा, ''मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकती थी कि सैफू के साथ इतना बड़ा हादसा हो सकता है।''

Saif Ali Khan Stabbing: खून से लथपथ सैफ खुद चलकर आए, ऑटो ड्राइवर ने सुनाई कहानी

राखी सावंत ने बिल्डिंग मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

राखी सावंत ने अपने स्टेटमेंट में कहा- "ये बिल्डिंग वाले क्या करते हैं ? आप हर महीने इतना मेंटेनेंस लेते हो, और सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा सकते ? कितनी बुरी खबर है ये 2025 में क्या हो रहा है ? इतने बड़े सुपरस्टार के साथ क्या हो रहा है ?

सैफ को दो जगह लगे गहरे घाव

सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे उनके बांद्रा स्थित 11वीं मंजिल के फ्लैट में एक चोर ने हमला कर दिया। इस घुसपैठिए की कथित तौर पर सैफ की नौकरानी से सामना किया। जैसे ही सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने एक्टर पर चाकू से दनादन हमला कर दिया, जिससे उनके गले और रीढ़ की हड्डी को छूते हुए गहर घाव लगे।

खून से लथपथ सैफ अली खान बेटे तैमूर का हाथ थाम पहुंचे थे हॉस्पिटल

सैफ अली खान की अब कैसी है हालत

घायल होने के बाद सैफ अपने 7 साल के बेटे तैमूर और एक नौकर को लेकर खुद नीचे उतरे, ऑटो करके लीलावती हॉस्पिटल के लिए निकल गए। जहां डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास हुए घाव से ये हमला काफी बड़ा हो सकता था, वे पैरालाइज्ड भी हो सकते थे। वहीं उनके एक पार्ट में चाकू को ढाई इंच का टुकड़ा भी निकाला गया है। अब सैफ की हालत एकदम नॉर्मल है। उन्हें एक- दो दिन में छुट्टी दे दी जाएगी।