पिता नवाब थे, लेकिन घर मां चलाती थीं', किसने खोला Saif Ali Khan की फैमिली का राजसोहा अली खान ने बताया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर परिवार की मुख्य कमाने वाली थीं। पिता मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेट को शौक के लिए खेलते थे, जिससे कोई इनकम नहीं होती थी। शर्मिला जी ने शादी और बच्चों के बाद भी काम जारी रखा।