Ranbir Kapoor Film Ramayan: डायरेक्टर नितेश तिवारी और रणबीर कपूर की फिल्म रामायण काफी दिनों ने लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म से जुड़े अपडेट्स आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन अब मूवी से जुड़ा अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है।
Ranbir Kapoor Film Ramayan Update: डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ वाली फिल्म रामायण (Ramayan) पिछले काफी दिनों चर्चा में है। फैन्स फिल्म से जुड़े अपडेट्स को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। इतना ही मूवी रिलीज का भी बेताबी से इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म को लेकर अबतक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स और ज्यादा क्रेजी नजर आ रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के मेकर्स फिल्म का पहला लोगो रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी नई अपडेट भी शेयर की जाएगी।
कब रिलीज होगी फिल्म रामायण का लोगो
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो 835 करोड़ के बजट की रामायण फ्रेंचाइजी की फिल्म का लोगो 3 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसे डिजिटली रिलीज किया जाएगा, जिसमें फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स होंगी। बताया जा रहा है कि इस लोगो के जरिए रामायण के दोनों पार्ट की रिलीज का री-कन्फर्मेशन होगा। इतना ही नहीं फिल्म रामायण को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के पहले पार्ट का ट्रेलर तैयार है, जो करीब 3 मिनट का होगा। हालांकि, इसे देखने के लिए फैन्स को अभी काफी लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि फिल्म रिलीज को काफी वक्त है। बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण 2 पार्ट में बन रही है। इसका पहला पार्ट 2026 की दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर देखने मिलेगा।
फिल्म रामायण की स्टारकास्ट के बारे में
नितेश तिवारी की रामायण में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें राम के रोल में रणबीर कपूर नजर आएंगे। वहीं, साई पल्लवी फिल्म में सीता का रोल प्ले करती दिखेंगी। साउथ एक्टर यश फिल्म में रावण का रोल करते नजर आएंगे। हनुमान का रोल सनी देओल कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में रवि दुबे, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबेरॉय, लारा दत्ता, अरुण गोविल, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, शिबा चड्ढा, अनिल कपूर, कुणाल कपूर, मोहित रैना, राम्या कृष्णन, बॉबी देओल, आदिनाथ कोठरे भी लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें कि हाल ही में फिल्म के पहले पार्ट का शूट पूरा हुआ है।