इंटरनेशनल जोक डे पर जानिए, सिनेमा के 5 सबसे मशहूर जोकर्स के बारे में जिन्होंने दर्शकों को हंसाया भी और रुलाया भी। हीथ लेजर से लेकर जैक निकोलसन तक, किसने जीता आपका दिल?
दुनियाभर में इंटरनेशनल जोक डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। नाम से स्पष्ट है कि यह दिन सबको गुदगुदी कराने वाले चुटकुलों को सेलिब्रेट करने के लिए डेडीकेट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जोक डे की शुरुआत 1990 के दशक के मध्य में हुई थी। बताया जाता है कि हर साल 1 जुलाई को मनाया जाने वाले इस दिन की शुरुआत वेन रीनागेल चुटकुलों पर आधारित अपनी एक किताब के प्रमोशन के लिए की थी। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य यह बताना है कि हम सभी की जिंदगी में हास्य की कितनी भूमिका है। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 सबसे मशहूर एक्टर्स के बारे में, जो जोकर्स बनकर हंसाते और रुलाते नज़र आए…
1.हीथ लेजर
हॉलीवुड फिल्म 'द डार्क नाइट में वे जोकर के किरदार में नज़र आए। यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। हीथ लेजर ने "The Dark Knight" (2008) में जोकर का जो किरदार निभाया है, वह अब तक के सबसे आइकोनिक और दमदार विलेन परफॉर्मेंस में से एक माना जाता है ।न केवल सुपरहीरो फिल्मों में, बल्कि पूरे सिनेमा इतिहास में।
2. जैक निकोलसन
जैक निकोलसन ने "Batman" (1989) में जोकर का किरदार निभाया था, जिसे टिम बर्टन ने डायरेक्ट किया था और माइकल कीटन ने बैटमैन की भूमिका निभाई थी। निकोलसन का जोकर अपने समय का सबसे यादगार और करिश्माई विलेन साबित हुआ — लेकिन यह हीथ लेजर वाले जोकर से काफी अलग था।
3. जोकिन फीनिक्स
जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) ने 2019 की फ़िल्म "Joker" में जोकर (Arthur Fleck) का जो किरदार निभाया, वह न केवल असाधारण रूप से गहन और भावनात्मक था, बल्कि उसने इस किरदार को एक वास्तविक और मानवीय आयाम दे दिया। यह जोकर सुपरविलेन नहीं, बल्कि एक मानसिक रूप से टूटे हुए आम इंसान की कहानी है — जिसकी हालत समाज ने बना दी।
4. सीजर रोमेरो
सीज़र रोमेरो (Cesar Romero) ने 1960 के दशक की "Batman" टीवी सीरीज़ (1966–1968) और 1966 की "Batman: The Movie" में जोकर का किरदार निभाया था। यह जोकर आज के डार्क और गंभीर जोकरों से बिल्कुल अलग मज़ेदार, कार्टूनी, और थिएट्रिकल था।
5. जारेड लेटो
जैरेड लेटो (Jared Leto) ने जोकर (Joker) का किरदार निभाया 2016 की फिल्म "Suicide Squad" में, जो DC Extended Universe (DCEU) का हिस्सा थी। यह जोकर अब तक के सभी जोकरों में अभिनय शैली, लुक और स्क्रीन टाइम को लेकर सबसे ज्यादा विवादास्पद और चर्चित रहा ।