Comedian Gaurav Gupta Roast Pakistani Fan: कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने यूएस शो में पाकिस्तानी फैन के साथ मज़ाकिया बातचीत की, हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा और कश्मीर पर चुटकी ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Comedian Gaurav Gupta Viral Video: कॉमेडियन गौरव गुप्ता इन दिनों यूएस-कनाडा टूर में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में रविवार को उनका परफॉर्मेंस यूएस में हुआ, जिससे उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौरव ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर उस वक्त चुटकी ली, जब वे एक पाकिस्तानी फैन से बात कर रहे थे। इतना ही नहीं, गौरव ने मजाक-मजाक में ना केवल पाकिस्तानी फैन को हनुमान चालीसा पढ़ने को कहा, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि उन्हें कश्मीर कभी नहीं मिलेगा।

गौरव गुप्ता ने प्यार से की पाकिस्तानी फैन की बेइज्ज़ती

वीडियो की शुरुआत में गौरव इस बात को लेकर हैरानी जताते हैं कि उनका शो देखने पाकिस्तानी दर्शक भी पहुंचे। गौरव हैरत करते हुए कहते हैं, "पाकिस्तानी भी आए हैं? पाकिस्तानी कोई आया क्या? कौन है?" इस पर जब एक फैन ने खड़े होकर अपना परिचय दिया तो इंडियन ऑडियंस ने ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाते हुए 'सिंदूर-सिंदूर' कहकर उसका मजाक उड़ाया। गौरव ने इस पर कहा, "बदतमीजी नहीं।" फिर उन्होंने पाकिस्तानी फैन से इंटरैक्ट करते हुए कहा, "भाई आप में बहुत दम है भाई, जो आप आए हैं।" फिर वे जनता की पर देखते हुए बोले, "कह रहा है आर्टिस्ट बैन हो गए कोई बात नहीं, ऑडियंस तो अलाउड है।" फिर वे पाकिस्तानी फैन से मजाक करते हुए कहते हैं, "चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब...पढ़ो।" इसके बाद गौरव ने एक बार फिर दर्शकों की और देखा और बोले, "कह रहा है भैया मैं सीखकर आया हूं।"

 

View post on Instagram
 

 

गौरव गुप्ता ने पूछा पाकिस्तानी फैन का नाम और कोड नेम

गौरव ने आगे ऑडियंस से बदतमीजी ना करने की गुजारिश की और पाकिस्तानी फैन से उसका नाम पूछा। जैसे ही उसने अपना नाम हसन बताया, गौरव ने चुटकी लेते हुए पूछा, "कोड नेम (जो आतंकवादी किसी मिशन के दौरान रख लेते हैं)।" फिर गौरव ने पूछा कि क्या पाकिस्तानी होने के नाते उन्हें उनके जोक समझ में आते हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि पाकिस्तान में बनिया हैं क्या? इस पर शायद ना में जवाब मिला, जिसके बाद गौरव ने पूछा, "फिर अप क्यों आए हो मेरे शो में? मतलब आप वैसे ही देखते रहते हो शोज?" इस पर पाकिस्तानी फैन ने कहा, "समझ आ रहा है सब।" यह सुनते ही गौरव ने फिर चुटकी ली और कश्मीर की ओर इशारा करते हए कहा, "सब समझ आ रहा है तुम्हे...तो तुम्हे समझ में नहीं आता कि नहीं मिलेगा (कश्मीर) तुम्हे। इतने सालों से कह रहे हैं हम नहीं मिलेगा-नहीं मिलेगा। फिर आ जाते हो तुम।"

इंटरनेट यूजर्स ने गौरव गुप्ता का वीडियो देख कैसे कमेंट किए?

गौरव का वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने भर-भर कर कमेंट किए हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा, "वे रोस्टिंग के दौरान इन्सल्ट कर रहे हैं, लेकिन शालीनता से।" एक यूजर का कमेंट है, "मैं गौरव को पसंद करता हूं, लेकिन यह हास्यास्पद है। हनुमान चालीसा सुनाओ, असलियत तुम जानते हो...यह रोस्ट करने का सही तरीका नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "नहीं मिलेगा शानदार था।" एक ने लिखा है, "बदला बनिए ने ही लिया है।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "देख रहा है विनोद, कैसे बदतमीजी नहीं बोल-बोल कर खुद बदतमीजी की जा रही है।"

बता दें कि गौरव गुप्ता का यूएस-कनाडा कॉमेडी टूर 30 मई को शुरू हुआ है। एटलांटा में पहला परफॉर्मेंस हुआ और फिर वे शिकागो पहुंचे थे।