MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathimynation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News

Entertainment News

फीचर्डबॉलीवुडटीवीदक्षिण सिनेमाभोजपुरी
अन्य मनोरंजन समाचार

और खबरें

55वीं सालगिरह पर सलमान के पापा ने पत्नी के गले में हाथ डालकर दिए पोज, बधाई देने पहुंचे सेलेब्स
01:01
Now Playing
55वीं सालगिरह पर सलमान के पापा ने पत्नी के गले में हाथ डालकर दिए पोज, बधाई देने पहुंचे सेलेब्स

मुंबई. सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमा की शादी को 55 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर खान फैमिली ने एक लैविश पार्टी का आयोजन किया। सलीम-सलमा को बधाई देने बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। पार्टी से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में सलीम, पत्नी सलमा के गले में हाथ डालकर फोटो क्लिक कराने के लिए पोज देते नजर आए। इस मौके पर सलमा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं, वहीं सलीम खान कैचुअल ड्रेस में दिखे। अक्सर गुस्से में नजर आने वाले सलमान खान ने मुस्कराकर कैमरा फेस किया। पार्टी में अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए। अरबाज ने जॉर्जिया की कमर में हाथ डालकर पोज दिए। पार्टी में सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन भी स्पॉट हुई। पार्टी में शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अलविरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, कैटरीन कैफ, डेजी शाह, रितेश देशमुख आदि सेलेब्स पहुंचे। आपको बता दें कि सलीम खान और उनकी गोदी ली बेटी अर्पिता खान की शादी की सालगिरह एक दिन आती है यानी 18 नवंबर। दोनों की सालगिरह धूमधाम से मनाई गई।

दो बेटियों की मां हैं 44 साल की एक्ट्रेस, 10 से ज्यादा रहे अफेयर फिर भी हैं सिंगल
दो बेटियों की मां हैं 44 साल की एक्ट्रेस, 10 से ज्यादा रहे अफेयर फिर भी हैं सिंगल

मुंबई. सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। पिछले कुछ समय से सुष्मिता ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। लेकिन अक्सर उन्हें इवेंट्स और फंक्शन्स में देखा जाता है। हालांकि, अब वो अपने परिवार और दो बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं। सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना बर्थडे मनाती हैं। ऐसे में वो मंगलवार 19 नवंबर को 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में हुआ था। 

सलमान खान की बहन ने शादी की सालगिरह पर दी लैविश पार्टी, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे पहुंचे भाई अरबाज
सलमान खान की बहन ने शादी की सालगिरह पर दी लैविश पार्टी, गर्लफ्रेंड का हाथ थामे पहुंचे भाई अरबाज

मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर, 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह के मौक पर अर्पिता-आयुष ने एक लैविश पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में बड़ी संख्या में बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। पार्टी में भाई सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, पिता सलीम खान, मां सलमा, हेलन नजर आए। इनके अलावा शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अलविरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, कैटरीन कैफ, डेजी शाह, रितेश देशमुख आदि सेलेब्स अर्पिता के अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुए। बता दें कि अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात 2013 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। आयुष को अर्पिता से पहली नजर में प्यार हो गया था। कई बार मिलने के बाद आयुष ने अर्पिता को एक पार्टी के दौरान सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। अर्पिता और आयुष का एक बेटा आहिल भी है। वहीं अर्पिता अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

24 साल पहले जब ऐश्वर्या से सुष्मिता सेन ने छीन लिया था मिस इंडिया का खिताब, ये था वो सवाल
24 साल पहले जब ऐश्वर्या से सुष्मिता सेन ने छीन लिया था मिस इंडिया का खिताब, ये था वो सवाल

1994 में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही मिस इंडिया पेगमेंट में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता गोवा में हुई थी। उस दौरान सभी ने ऐश्वर्या और सुष्मिता पर शर्त तक लगा ली थी क्योंकि दोनों ही मजबूत कंटेस्टेंट थीं।

आखिर क्यों मेकर्स ने फिल्म Good Newwz में इस्तेमाल की गलत स्पेलिंग, सामने आई खास वजह
आखिर क्यों मेकर्स ने फिल्म Good Newwz में इस्तेमाल की गलत स्पेलिंग, सामने आई खास वजह

फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूर-डायरेक्टर ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। वहीं, इस दौरान एक सवाल ये भी उठा कि फिल्म के नाम की स्पेलिंग गलत क्यों है और इसके पीछे की क्या वजह हैं। 

कार नहीं इसमें की मलाइका ने सवारी, जब बाहर निकली तो उन्हें देख दंग रह गए लोग, फिर उड़ा खूब मजाक
कार नहीं इसमें की मलाइका ने सवारी, जब बाहर निकली तो उन्हें देख दंग रह गए लोग, फिर उड़ा खूब मजाक

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मलाइका अरोड़ा की फोटोज को देखकर यूजर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए  लिखा- ये पैंट पहनना तो भूल ही जाती है। एक अन्य बोला- ये क्या, पैंट भूल गईं क्या। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है ये बहुत गरीब है, इसे कुछ पैसे डोनेट कर दो ताकि ये ट्राउजर खरीद ले।

सलमान की बहन ने पति को गले लगाकर दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता आयुष का वेडिंग एल्बम
सलमान की बहन ने पति को गले लगाकर दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता आयुष का वेडिंग एल्बम

मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति को गले लगाते फोटो शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा - "हमारे पास ये सब एक साथ नहीं हो सकता है, लेकिन साथ में ये सब हमारे पास है। 5 वीं वर्षगांठ मेरे प्यार ♥ के लिए। हमारे संबंध में सही संतुलन होने के लिए मैं आपको थैंक्स नहीं दे सकती। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। दोस्त बनने से लेकर, प्रेमी होने तक, पति बनने और फिर पिता बनने तक, हर सफर अद्भुत रहा है। ऐसा नहीं लगता है कि 5 साल हो गए हैं। हमेशा मुझे सहारा देने  के लिए, मेरी लिए  रियल मिरर होने और मेरी पीठ होने के लिए धन्यवाद।" 

आईवीएफ के जरिए अक्षय कुमार ने बनाया पापा बनने का प्लान, लेकिन डॉक्टरों से हो गई एक बड़ी गलती
आईवीएफ के जरिए अक्षय कुमार ने बनाया पापा बनने का प्लान, लेकिन डॉक्टरों से हो गई एक बड़ी गलती

मुंबई. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर राज मेहता की फिल्म क ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म अक्षय-करीना पति-पत्नी के किरदार में हैं। दोनों बच्चा चाहते लेकिन आपसी झगड़ों के कारण वे ऐसा कर नहीं पाते, इसके बाद वे पेरेंट्स बनने के लिए विट्रो फर्टिलाइजेशन IVF तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, डॉक्टरों की एक गलती की वजह से उनका सारा प्लान चोपट हो जाता है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी भी लीड रोल में है। 
 

90 की उम्र में हुआ बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर के पिता का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सेलेब्स
90 की उम्र में हुआ बॉलीवुड के फैशन डिजाइनर के पिता का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए सेलेब्स

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 90 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज शमशान घाट पर किया गया। मनीष मल्होत्रा के घर से उनके पिता की अंतिम यात्रा निकाली गई। मनीष के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे। 80 के दशक की एक्ट्रेस उर्मिला मांतोडकर पति का हाथ थामे अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। इसके अलावा करन जौहर, बोनी कपूर, सोफी चौधरी, शबाना आजमी, डेविड धवन सहित अन्य सेलेब्स स्पॉट हुए। मनीष के भतीजे डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने अर्थी को कंधा दिया। 

25 साल से सलमान खान को संभाल रहा है ये शख्स, इसके बदले लेता है इतनी कीमत
25 साल से सलमान खान को संभाल रहा है ये शख्स, इसके बदले लेता है इतनी कीमत

मुंबई. सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा भी इंडस्ट्री में काफी फेमस है। शेरा भी कई बार सुर्खियों में रहता है। शेरा पिछले 25 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा है। शेरा के साथ 25 साल पूरे करने पर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- '25 years and still Being strong . . @beingshera'. सलमान जहां भी जाते हैं, उनका बॉडीगार्ड शेरा हमेशा ही उनके साथ होता है। सलमान की सुरक्षा कर रहे गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा आज उनके लिए सिर्फ एक कर्मचारी नहीं हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ रुपए लेते हैं। यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपए महीने मिलता  हैं। 

  • < previous
  • 1
  • 2
  • 3
  • ...
  • 1281
  • 1282
  • 1283
  • 1284
  • 1285
  • 1286
  • 1287
  • 1288
  • 1289
  • ...
  • 1321
  • 1322
  • 1323
  • next >
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved