- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सलमान की बहन ने पति को गले लगाकर दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता आयुष का वेडिंग एल्बम
सलमान की बहन ने पति को गले लगाकर दी शादी की सालगिरह की बधाई, देखें अर्पिता आयुष का वेडिंग एल्बम
मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी को 5 साल पूरे हो गए हैं। 18 नवंबर 2014 को अर्पिता ने आयुष शर्मा के साथ सात फेरे लिए थे। शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति को गले लगाते फोटो शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा - "हमारे पास ये सब एक साथ नहीं हो सकता है, लेकिन साथ में ये सब हमारे पास है। 5 वीं वर्षगांठ मेरे प्यार ♥ के लिए। हमारे संबंध में सही संतुलन होने के लिए मैं आपको थैंक्स नहीं दे सकती। मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। दोस्त बनने से लेकर, प्रेमी होने तक, पति बनने और फिर पिता बनने तक, हर सफर अद्भुत रहा है। ऐसा नहीं लगता है कि 5 साल हो गए हैं। हमेशा मुझे सहारा देने के लिए, मेरी लिए रियल मिरर होने और मेरी पीठ होने के लिए धन्यवाद।"
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थीं। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
28
अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
38
अर्पिता और आयुष की पहली मुलाकात 2013 में एक पार्टी में हुई थी। दोनों को एक कॉमन दोस्त ने मिलवाया था। आयुष को अर्पिता से पहली नजर में प्यार हो गया था।
48
कई बार मिलने के बाद आयुष ने अर्पिता को एक पार्टी के दौरान सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये अर्पिता के लिए सबसे खास लम्हा था।
58
अर्पिता की हां के बाद दोनों की फैमिली आपस में मिली और इनकी शादी फिक्स हो गई थी।
68
आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और वे राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
78
अर्पिता और आयुष का एक बेटा आहिल भी है। वहीं अर्पिता अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
88
अर्पिता जनवरी 2020 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी।