वाणी कपूर हमेशा टेढ़ा ही क्यों होती हैं खड़ी, फैंस ने पूछा सवाल, देखें वीडियो

वाणी  कपूर हाल ही में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हुईं । व्हाइट टॉप और पेरेलल जींस में वाणी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी । उन्होंने पैपराजी को डिफरेंट एंगल में पोज दिए।

| Updated : Jun 23 2023, 03:27 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vaani Kapoor spotted at  airport  : एक्ट्रेस वाणी कपूर ने  बॉलीवुड में शुद्ध देसी रोमांस से डेब्यू किया था ।  उनकी अपकमिंग फिल्म सर्वगुण संपन्न भी जल्द रिलीज़ होने वाली है । वाणी कपूर  ने भले ही साइड एक्ट्रेस के तौर पर अपना करियर शुरु किया हो, लेकिन अब वो रफ्तार पकड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ऐड भी कर रही हैं। वहीं वे इनाग्रेशन इवेंट में भी शामिल होती हैं।

वाणी  कपूर हाल ही में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में शामिल होने के लिए मुंबई से रवाना हुईं । व्हाइट टॉप और पेरेलल जींस में वाणी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी । उन्होंने पैपराजी को डिफरेंट एंगल में पोज दिए।  इसका वीडियो varindertchawla ने अपने instagram पेज पर शेयर किया है। इस पर कॉमेन्ट करते हुए एक यूजर ने पूछा- ये हमेशा टेढ़ा ही क्यों खड़ा होती हैं।

Related Video