- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पति को देखने भागती-दौड़ती अस्पताल पहुंची करीना कपूर, सारा-इब्राहिम भी दिखे, PICS
पति को देखने भागती-दौड़ती अस्पताल पहुंची करीना कपूर, सारा-इब्राहिम भी दिखे, PICS
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर, सारा, इब्राहिम और सोहा अस्पताल पहुंचे। सैफ अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सैफ अली खान पर रात 2 बजे अज्ञात शख्स से चाकू पर हमला कर दिया थ। उसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पति सैफ का हालचाल जानने करीना दौड़ती-भागती अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अस्पताल पहुंचे है। उनकी कार अस्पताल के बाहर देखी गई।
करीना कपूर पति सैफ अली खान को देखने गुरुवार को लीलावती अस्पताल पहुंची। इस मौके पर उन्होंने मरून शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी।
करीना कपूर पति सैफ अली खान को देखने के बाद अस्पताल से बाहर आती नजर आईं। बता दें कि सैफ अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे।
पापा सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सारा और इब्राहिम अली खान काफी चिंतित नजर आए। दोनों ही पापा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे।
करिश्मा कपूर भी सैफ अली खान का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची। वे अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं।
करीना कपूर की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन पत्नी के साथ सैफ अली खान को देखने अस्पताल पहुंचा।
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी भाई का हालचाल जानने लीलावती अस्पताल पहुंची।
ये भी पढ़ें...
सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था
800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति