सार
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय शनिवार रात मुंबई में एक शादी में शामिल हुए। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी थी। खास बात यह है कि इस दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ही नहीं, उनकी बेटी ने भी उनसे मैच करते हुए ड्रेस पहनी थी। तीनों इस दौरान बेहद खुश नज़र आ रहे थे। ऐश्वर्या ने इस शादी में जमकर डांस किया तो वहीं अभिषेक भी उन्हें चीयर करते नज़र आए। सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके और आराध्या के अलावा सिंगर राहुल वैद्य भी नज़र आ रहे हैं।
अभिषेक-ऐश्वर्या का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य ऐश्वर्या और अभिषेक पर फिल्म 'बंटी और बबली' में फिल्माया गया गाना 'कजरारे' गा रहे हैं और ऐश्वर्या इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। लेकिन इससे ज्यादा लोगों की नज़र अभिषेक बच्चन पर टिक रही है, जो पत्नी के ठुमकों ने निगाह नहीं हटा पा रहे हैं। वे ना केवल ताली बजाकर ऐश्वर्या का उत्साह बढ़ा रहे हैं, बल्कि उनके साथ डांस में शामिल भी हो रहे हैं।
राहुल वैद्य को ट्रोल कर रहे लोग
वायरल वीडियो देखने के बाद ज्यादातर लोग ऐश्वर्या और अभिषेक पर तो प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन राहुल वैद्य की खिंचाई कर रहे हैं। राहुल उनके फैन्स को उनका इस तरह शादी में गाना और डांस करना पसंद नहीं आ रहा है। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "राहुल भाई, मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन आपकी आवाज़ पूजा शिनचैन जैसी लगती है। माफ़ करना, लेकिन भाई फ्लो-फ्लो में ज़्यादा हो जाता है।" एक यूजर का कमेंट है, "सड़क छाप सिंगर।" एक यूजर ने लिखा, "अबे यह तो शादियों में गाता है।"
18 साल से साथ अभिषेक-ऐश्वर्या
कुछ समय पहले तक मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने जा रहे हैं। ऐसे में जब उनके साथ वाले ऐसे वीडियो सामने आते हैं तो ना केवल इन अफवाहों को विराम लगता है, बल्कि उनके फैन्स को सुकून भी मिलता है। बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बीते 18 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। उनकी शादी 2007 में हुई थी।