Hera Pheri 3 विवाद के बीच हाथ में बंदूक लिए दिखे अक्षय कुमार-परेश रावल, वायरल हुई PHOTOअक्षय कुमार और परेश रावल की 'वेलकम टू दि जंगल' के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें दोनों कलाकार हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं। फिल्म में दलेर मेहंदी, दिशा पाटनी समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हैं।