अक्षय कुमार और परेश रावल की 'वेलकम टू दि जंगल' के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें दोनों कलाकार हाथों में बंदूक लिए दिख रहे हैं। फिल्म में दलेर मेहंदी, दिशा पाटनी समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हैं।

अक्षय कुमार और परेश रावल बीते कुछ समय से 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में हैं। 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की दो फिल्मों में बाबू भैया का रोल निभा चुके परेश रावल ने तीसरे पार्ट से किनारा कर लिया है। इसके चलते अक्षय और वे आमने सामने आ गए हैं। दोनों के बीच का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच दोनों एक्टर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें हाथों में गन लिए देखा जा सकता है। सिर्फ वे ही नहीं, कई अन्य स्टार्स भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं और ज्यादातर के हाथों में गन दिख रही है।

अक्षय कुमार-परेश रावल की तस्वीर वायरल

अक्षय कुमार और परेश रावल की जो तस्वीर सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो रही है, वह अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल' के सेट की है। किसी ने इस कॉमेडी फिल्म की तस्वीर सेट से लीक की है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा दलेर मेहंदी, दिशा पाटनी, जॉनी लीवर, सुनील शेट्टी और अरशद वारसी भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर से फिल्म के प्लॉट का अंदाजा तो नहीं लग रहा है। लेकिन यह ज़रूर पता चल रहा है कि इस फिल्म का स्केल कितना बड़ा होगा। इसके अलावा फिल्म में स्टार कास्ट की शानदार बॉन्डिंग की गवाही भी यह तस्वीर चीख-चीख कर दे रही है।

'वेलकम टू दि जंगल' के सेट की तस्वीर ने बढ़ाया दर्शकों का एक्साइटमेंट

एक X यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "वेलकम टू दि जंगल' के सेट से एक्सक्लूसिव इमेज।" तस्वीर देख लोग एक्साइटेड हो रहे हैं। मसलन एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में पूछा है, "ये कौनसे टाइम की शूटिंग की पिक है।" एक यूजर ने पूछा है, “संजय दत्त गया क्या?” एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय कुमार शानदार आदमी है।" एक यूजर का कमेन्ट है, "ओह माय गॉड अक्षय कुमार 'वेलकम 3' के सेट पर बहुत अच्छे दिख रहे हैं।"

 

Scroll to load tweet…

 

कब रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू दि जंगल'

'वेलकम टू दि जंगल' का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। ज्योति देशपांडे और फ़िरोज़ ए. नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, लारा दत्ता, रवीना टंडन, राजपाल नौरंग यादव, मानुषी छिल्लर, इनामउलहक, श्रेयस तलपड़े, आफताब शिवदासानी, राहुल देव और शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन यह इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।