Kannappa VS Maa Clash: अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा और अजय देवगन की फिल्म मां एक ही दिन यानी 27 जून को रिलीज हो रही है। बता दें कि मां में काजोल लीड रोल में है। फिल्म रिलीज से अक्षय ने बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बड़ी बात कही।
Kannappa VS Maa Box Office Clash: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि दोनों ही दिग्गजों की फिल्में 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म मां (MAA) का क्लैश साउथ मूवी कन्नप्पा (Kannapaa) से होने जा रहा है। इस फिल्म से अक्षय साउथ इडंस्ट्री में डेब्यू कर रहे है और मूवी में वे भगवान शिव के रोल में नजर आएंगे। कन्नप्पा रिलीज से पहले अक्षय ने दोस्त अजय से फिल्म के क्लैश को लेकर बात की और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनसे एक गुजारिश भी की। बता दें कि अक्षय-अजय एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
अक्षय कुमार ने फिल्मों के क्लैश पर क्या कहा
अक्षय कुमार ने अजय देवगन की फिल्म मां, जिसमें काजोल लीड रोल में है, का एक वीडियो शेयर कर लिखा-'यार अजय हम दोनों की पिक्चर आ रही है इस शुक्रवार को। तू अपने फैन्स को गुड विशेज कन्नप्पा के लिए भेज दे और मैं मेरे महादेव का आशीर्वाद मां को देता हूं। क्या बोलता है? काजोल और आपको शुभकामनाएं भाई, आपके साथ पॉवर रहे। अजय ने अक्षय की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा-'तू त्रिशूल लेके आ और मैं मां का आशीर्वाद, हम दोनों को शुभकामनाएं।' दोनों की पोस्ट पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों ने कहा कि वे दोनों ही फिल्मों को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार कर रहे साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू
अक्षय कुमार की इस साल यानी 2025 में रिलीज होने वाली कन्नप्पा तीसरी फिल्म है। इसके पहले उनकी स्काई फोर्स फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाए। उसके बाद उनकी हालिया रिलीज मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 भी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है। हालांकि, वर्ल्डवाइड फिल्म 250 करोड़ पार हो चुकी है। अब उनकी फिल्म कन्नप्पा रिलीज हो रही है। इस फिल्म से अक्षय साउथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म में कन्नप्पा में अक्षय का कैमियो है और वे भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म में विष्णु मांचू, प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहनलाल, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, मधु, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और ब्रह्माजी लीड रोल में है। फिल्म का बजट 200 करोड़ है।
अजय देवगन की फिल्म मां
बात अजय देवगन की फिल्म मां की करें तो ये फिल्म शैतान का स्पिनऑफ है। फिल्म में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यशिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया है और इसे अजय ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट फिलहाल रिवील नहीं किया है।