Net Worth में 2780 CR का अंतर,फिर भी सिंगर के आगे झुकना पड़ा Salman को!
अरिजीत सिंह ने 2014 में सलमान खान से पंगा ले लिया था। इसके बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका नहीं दिया। फिर भी अरिजीत कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे और सलमान को आखिरकार उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका देना पड़ा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह 25 अप्रैल को 38 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। वे इस समय सफलता की गारंटी माने जाते हैं। उनके साल में रिलीज कई गाने चार्ट बस्टर में टॉप रैंकिंग में रहते हैं। अरिजीत ने अपनी मेहनत और टेलेंट के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।
अब से 11 साल पहले 2014 में उन्होंने बॉलीवुड के सबसे दबंग कहे जाने वाले सलमान खान से पंगा ले लिया था, इसके बाद इस सुपरस्टार ने कभी उन्हें अपने लिए आवाज देने का मौका नहीं दिया ।
कहा तो ये तक जाता है कि सलमान से पंगा लेने के बाद इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल हो जाता है। विवेक ओबेरॉय इसका उदाहरण हैं। लेकिन अरिजीत सिंह ने इसकी परवाह किए बिना अपनी मेहनत जारी रखी। वे इस दौरान शिखर पर पहुंच गए।
साल 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स की होस्टिंग सलमान खान और रितेश देशमुख कर रहे थे। अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था, जब वे सलमान के पास स्टेज पर पहुंचे, तो सलमान ने फनी अंदाज में उनसे कह दिया, ‘क्या सो गए थे?’ इस पर अरिजीत ने भी रिप्लाई कर दिया– ‘आपकी होस्टिंग ने सुला दिया था.’
सलमान खान ने अरिजीत सिंह को अपना गाना गाने के लिए कहा- एक लाइन सुनने के बाद दंबग स्टार ने कहा जैसा तुम गाते हो, उससे तो पब्लिक को नींद आ जाती है। फिर सलमान ने अरिजीत के इस गाने की नकल करते हुए उन्हें चिढ़ाना शुरु कर दिया। इस दौरान यहां मौजूद सेलेब्रिटी हक्का बक्का होकर ये सब देखते रह गए।
इस घटना के बाद सलमान और अरिजीत सिंह के बीच दूरियां बढ़ गई थी। सुल्तान की किसी फिल्म में आशिकी 2 सिंगर को गाने का मौका नहीं दिया गया। बावजूद इसके अरिजीत अपनी गायिकी के दम पर फिल्म मेकर के फेवरेट बन गए ।
अरिजीत ने इस दौरान शाहरुख खान समेत तमाम टॉप एक्टर के गानों के लिए अपनी आवाज दी, वे फिल्म म्यूजिक में सक्सेस की गारंटी बन गए।
सलमान खान की फिल्में लगातार फ्लॉप होती रही, अरिजीत शिखर की तरफ बढ़ते रहे । आखिरकार सलमान को भी लगने लगा कि उन्हें अरिजीत की जरुरत है। इसके बाद उन्होंने साल 2025 में रिलीज सिकंदर मूवी में उन्हें अपने लिए प्लेबैक सिंगिंग का मौका दिया।
सलमान खान की नेट वर्थ 2900 करोड़ बताई जाती है। वहीं अरिजीत सिंह की कुल संपत्ती महज 120 करोड़ है। दोनों की रईसी में में 2780 करोड़ का अंतर है, बावजूद इसके सलमान को विवाद भुलाकर आखिरकार इस सिंगर को अपनाना पड़ा।