Net Worth में 2780 CR का अंतर,फिर भी सिंगर के आगे झुकना पड़ा Salman को!
Apr 25 2025, 08:43 AM ISTअरिजीत सिंह ने 2014 में सलमान खान से पंगा ले लिया था। इसके बाद सलमान ने उन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका नहीं दिया। फिर भी अरिजीत कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे और सलमान को आखिरकार उन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका देना पड़ा।