Sunny Deol से Akshay Kumar तक, वो एक्टर जो वकील बनकर हुए सुपरहिट
फिल्मों में वकीलों के किरदार हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करते रहे हैं। सनी देओल से लेकर अमिताभ बच्चन तक, कई कलाकारों ने इस भूमिका को अमर बना दिया है। आइए देखें कुछ यादगार वकीली किरदारों पर एक नज़र।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी थिएटर में जमी हुई है। इसमें एक्टर ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है। वैसे सनी देओल का दामिनी में वकील गोविंद का किरदार आइडल माना जाता है। यहां हम उन एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने लॉयर के किरदार को अमर कर दिया ।
पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन ने लॉयर का जोरदार किरदार निभाया था। इसमें उन्होंने लड़कियों की मर्जी के बगैर संबंध बनाने पर जोरदार अंदाज में दलीलें पेश की थी। इस रोल में उनकी खूब तारीफ हुई थी।
अक्षय कुमार जॉली एलएलबी और हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 में वकील सी शंकरन का किरदार निभाया है। इसमें उनकी खूब तारीफें हो रही हैं।
सनी देओल ने दामिनी मूवी में वकील का किरदार निभाया था। गोविंद के डायलॉग आज भी रील्स में बेहद पॉप्युलर हैं।
दामिनी मूवी में सनी देओल अपोजिट अमरीश पुरी एडवोकेट का किरदार निभाया था। उनकी शानदार एक्टिंग ने पर्दे पर खौफ पैदा कर दिया था।
अनिल कपूर ने अपनी उम्र को वश में कर रखा है, वे इस उमर में भी यंग दिखते हैं। मेरी जंग में लॉयर के किरदार में उन्हें बेहद पसंद किया गया था।
अरशद वारसी ने "जॉली एलएलबी" में लॉयर का किरदार निभाया था। इसमें उन्होंने कॉमेडी अंदाज में वकील के किरदार में जान डाल दी थी।
एतराज मूवी में करीना कपूर ने वकील का दमदार किरदार निभाा था । वे अपने पति को निर्दोष साबित करने के लिए कोर्ट के सामने शानदार अंदाज में दलीलें रखती हैं।
परेश रावल ने 'ओह माय गॉड' में जिस तरह से अपनी दलीलें कोर्ट के समश्र पेश करी ऱखी थीं। उनका अंदाज़ ए बयां आज भी यूनिक है।