Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 चर्चा में बनी हुई है। रेड 2 के बाद अब अजय इस फिल्म से धमाका करने आ रहे हैं। फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज हो रही है। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस सामने आई है।

Son Of Sardaar 2 Star Cast Fees: फिल्म रेड 2 से बॉक्स ऑफिस पर गदर करने के बाद अब अजय देवगन अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म सर ऑफ सरदार 2 के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट की फीस को लेकर ताजा अपडेट सामने आया। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा है और मूवी को अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। आइए, जानते हैं फिल्म में काम करने किसे कितनी फीस मिली है।

सन ऑफ सरदार 2 स्टारकास्ट फीस

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं। फिल्म में काम करने सबसे ज्यादा फीस मृणाल की मिली है। खबरों की मानें तो फिल्म के लिए मृणाल ने 5 करोड़ चार्ज किए हैं। अश्विनी कलसेकर भी फिल्म का हिस्सा हैं। उन्हें फिल्म में काम करने 10 लाख रुपए मिले हैं। वहीं, रवि किशन ने 50 लाख रुपए वसूल की है। फिल्म के लिए संजय मिश्रा को 20 लाख रुपए फीस मिली है। इस बार फिल्म में चंकी पांडे भी नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें 1 करोड़ फीस मिली है। शरत सक्सेना को 30 लाख रुपए मिले हैं। बता दें कि फिल्म ें मुकुल देव भी हैं, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। हालांकि, फिल्म के लिए उन्हें 30 लाख फीस मिली। विंदू दारा सिंह भी खास रोल प्ले करते नजर आएंगे। उन्होंने 10 लाख चार्ज किए हैं। खबरों की मानें में फिल्म में काम करने अजय देवगन ने कोई फीस नहीं ली है। बता दें कि फिल्म में उनका पैसा लगा है और वे मूवी की प्रॉफिट शेयरिंग से अपना हिस्सा लेंगे।

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 एक कॉमेडी एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। अजय देवगन , ज्योति देशपांडे , एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा इसके प्रोड्यूसर है। 25 जुलाई को रिलीज हो रही ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त भी फिल्म में अहम रोल करने वाले थे। हालांकि, वे यूके के शूटिंग शेड्यूल में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उनका वीजा यूके द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था। फिर मेकर्स ने उनकी जगह फिल्म में रवि किशन को लिया। हालांकि, संजय ने पुष्टि की है कि वो अभी भी फिल्म का हिस्सा है। हालांकि, संजय ना तो फिल्म के पोस्टर में और ना ही टीजर में नजर आए।

सन ऑफ सरदार के बारे में

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2012 में आई थी। फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, जूही चावला, मुकुल देव, विंदू दारा सिंह आदि लीड रोल में थे। 30 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 161.48 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर थे।