Ranbir Kapoor Yash Ramayana Update: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का जब से पहले प्रोमो सामने आया है, मूवी लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म से जुड़ी कई और नई जानकारियां भी सामने आ रही है। इसी फिल्म की ओरिजन कास्ट को लेकर डिटेल सामने आई है।
Ranbir Kapoor Yash Film Ramayana Update: डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण (Ramayana) का पहला प्रोमो सामने आने के बाद हर कोई इस मूवी से जुड़ी इनसाइड जानकारी जानने चाहता है। फिल्म का प्रोमो देखकर लोगों में मूवी देखने का क्रेज देखा जा रहा है। हालांकि, अभी इस फिल्म का देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। रामायण के प्रोमो में राम बने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रावण बने यश (Yash) की हल्की झलक देखने को मिली। वैसे, आपको बता दें कि रामायण के लिए ना तो रणबीर और ना ही यश मेकर्स की पहली पसंद थे। दोनों की ओरिजनल स्टारकास्ट द्वारा मना करने के बाद फिल्म में एंट्री हुई। आखिर कौन थी रामायण की ओरिजनल स्टारकास्ट आइए जानते हैं...
रामायण की ओरिजनल स्टारकास्ट
आपको बता दें कि डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने रामायण के लिए सबसे पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और ऋतिक रोशन अप्रोच किया था। मेकर्स चाहते थे कि रामायण में महेश बाबू राम और ऋतिक रावण का रोल प्ले करें। हालांकि, महेश बाबू डायरेक्टर एसएस राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म साइन कर चुके थे, इसलिए उन्होंने रामायण के लिए मना कर दिया। उन्होंने राजामौली के साथ कमिटमेंट किया था। वहीं, बात ऋतिक की करें तो वे पहले 2 फिल्में धूम 2 और विक्रम वेधा में निगेटिव रोल प्ले कर चुके थे, इसलिए वे दोबारा विलेन का रोल करने के मूड नहीं थे, इसलिए उन्होंने रामायण में रावण का रोल करने से इंकार कर दिया। ऋतिक के मना करने के बाद मेकर्स के दिमाग में कई स्टार्स आए, जो रावण का रोल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने आखिर में यश को फाइनल किया।
फिल्म रामायण के बारे में
फिल्म रामायण की करें तो ये देश की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। रामायण को मेकर्स ने 2 पार्ट में बनाया है। हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। बता दें कि फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, पार्ट 2 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा। बता दें कि फिल्म के दोनों पार्ट में करीब 20 स्टार्स हैं। हालांकि, पहले पार्ट में 9 स्टार्स देखने मिलेंगे। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, रकुलप्रीत सिंह, अरुण गोविल, इंदिरा कृष्णन, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबोरॉय, बॉबी देओल, मोहित रैना, काजल अग्रवाल आदि लीड रोल में हैं।
फिल्म रामायण का बजट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म रामायण का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। वहीं, इसके दूसरे पार्ट की बात करें तो इसका बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में दोनों फिल्मों का बजट मिलाकर देखा जाए तो ये 1600 करोड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये इंडियन सिनेमा की अबतक की सबसे महंगी फिल्म हैं।