Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म धुंरधर का टीजर रिलीज किया गया। सामने आया टीजर जबरदस्त और एक्शन से भरा पड़ा है। इसमें रणवीर का एक अलग ही लुक देखने मिल रहा है। 

Ranveer Singh Film Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 40 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) से उनका पहला लुक मेकर्स द्वारा रिवील किया गया। सामने आया फिल्म का टीजर काफी जोरदार और धमाकेदार है। 2.39 मिनट का टीजर ताबड़तोड़ एक्शन से भरा पड़ा है। टीजर में रणवीर का जो लुक सामने आया है वो भी काफी खौफनाक और डरावना है। पूरे टीजर में वे छाए हुए। डायरेक्टर आदित्य धर ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- अज्ञात आदमी और उसकी अजेय लड़ाई की कहानी को उजागर करने, धुंरधर का पहला लुक। 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में। @ranveersingh @duttsanjay #AkshayeKhanna.

कैसा है रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का टीजर

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का टीजर आखिरकार रिवील कर दिया गया है। सामने आया टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। टीजर की शुरुआत में दिखाते है कि एक लंबे बालों वाला आदमी चल रहा है और बैकग्राउंड में आवाज आती है- बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था पड़ोस में रहते हैं, गोदे भर का जोर लगा लो, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ने का वक्त आ गया है। इसके बाद रणवीर सिंह की एंट्री होती है और उनका बहुत ही खौफनाक लुक देखने मिलता है। वे अपने जूते में माचिस दबाकर तिल्ली चलाते हैं और फिर सिगरेट सुलगाते हैं। बड़े बाल, खूब से लथपथ चेहरा और उंगलियों में ढेर अंगूठी पहने रणवीर कमाल लग रहे हैं। इसके बाद रणवीर के अलग-अलग लुक और मूड दिखाए गए हैं। वे काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। फिर ताबड़तोड़ एक्शन और गोलीबारी देखने को मिलती है। इसी बीच रणवीर का एक जोरदार डायलॉग सुनाई देता है- घायल हूं इसलिए घातक हूं।

फिल्म धुरंधर के बारे में

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के डायरेक्ट और राइटर आदित्य धर है। फिल्म को आदित्य धर ने ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणवीर के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। आपको बता दें कि इसके पहले रणवीर का फिल्म पद्मावत में खौफनाक रूप देखने मिला था। एक फिर वे अपनी एनर्जी के साथ स्क्रीन पर धमाका करने आ रहे है।