अजय देवगन ने बताया, किन 2 वजह से खास होगी फिल्म आजाद
Jan 06 2025, 06:37 PM ISTअजय देवगन के भांजे अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा, 'आज़ाद' से डेब्यू कर रहे हैं। अजय ने अमन को अपना बेटा बताया और दोनों नए कलाकारों की तारीफ की। फिल्म ब्रिटिश शासन की कहानी पर आधारित है।