BYJUs की महिला एम्प्लाई ने सैलरी और इंसेंटिव के लिए किया हंगामा, देखें वीडियो

BYJU office viral video: BYJU कंपनी में वर्किंग कल्चर दिन-ब-दिन खराब होने की सूचनाएं आ रही है। कंपनी के एक ऑफिस का वीडियो वायरल हो रहा है। 

| Updated : Jul 23 2023, 03:46 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

BYJU office viral video: BYJU कंपनी में वर्किंग कल्चर दिन-ब-दिन खराब होने की सूचनाएं आ रही है। कंपनी के एक ऑफिस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो कर्मचारी आपस में इंसेटिव को लेकर बहस कर रहे हैं। एक महिला एम्प्लाई 12 महीना से इंसेंटिव नहीं मिलने से परेशान होकर बहस कर रही है। जबकि ऑफिस के अन्य सीनियर उसे अपनी बात रखने के लिए केबिन में बात करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। महिला एम्प्लाई यह कह रही कि वह सबके सामने ही अपनी बात रखेगी। महिला छंटनी से परेशान है। वह यह कह रही कि 12 महीना से न कोई इंसेंटिव मिला न ही किसी ने मदद की। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। 

Related Video