क्या Donald Trump के टैरिफ के खिलाफ बगावत करेगा जापान? क्यों लिया ये बड़ा फैसला

Share this Video

हाल में ही जापान के टॉप ट्रेड नेगोशिएटर जो जापान -अमेरिका ट्रेड डील के विषय में बात करने के लिए अमेरिका जाने वाले थे उन्होंने अपनी यात्रा अचानक कैंसिल कर दी है। विशेषज्ञ इसे अमेरिका- जापान ट्रेड डील के खिलाफ जापान के बगावत के रूप में देख रहे हैं। इसी बीच मोदी जी की भी जापान यात्रा हो रही है उससे भी यह मुद्दा तूल पकड़ेगा। तो इस वीडियो में विश्लेषण करते हैं कि क्या भारत द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर क्या जापान और उसके बाद अन्य देश भी ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बगावत करेंगे

Related Video